बरसात का मौसम आते ही जहां चारों ओर हरियाली और ताजगी फैल जाती है, वहीं ये समय कई परेशानियां भी लेकर आता है। बारिश के दिनों में घर के आस-पास और अंदर की नमी बढ़ने लगती है, जिससे कीड़े-मकोड़ों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। मच्छर, मकड़ी, कॉकरोच, यहां तक कि सांप भी इस मौसम में आम हो जाते हैं। लेकिन एक जीव ऐसा है, जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं कनखजूरा। देखने में छोटा और साधारण लगने वाला ये जीव बरसात के मौसम में घर में आसानी से घुस आता है और इसका डंक कई बार खतरनाक साबित हो सकता है।