Get App

Kitchen Tips: चकला-बेलन को ऐसे करें साफ, सालों तक चलेगा नया जैसा

Chakla-Belan cleaning tips: रोटियां बनाने का सबसे अहम साथी है चकला-बेलन, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गलत सफाई से यह आपके किचन का सबसे बड़ा दुश्मन भी बन सकता है? लकड़ी पर जमा आटा और चिकनाई न सिर्फ बदबू पैदा करते हैं बल्कि बैक्टीरिया भी बढ़ाते हैं। तो आखिर इसे साफ करने का सही तरीका क्या है?

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 8:27 AM
Kitchen Tips: चकला-बेलन को ऐसे करें साफ, सालों तक चलेगा नया जैसा
Chakla-Belan cleaning tips: अगर आप चाहें तो महीने में एक-दो बार इसे डिशवॉश लिक्विड से धो सकते हैं।

भारतीय रसोई में चकला-बेलन सिर्फ एक बर्तन नहीं, बल्कि रोटियों की यादें और घर की खुशबू का हिस्सा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही चकला-बेलन अगर सही तरीके से साफ न किया जाए तो आपके खाने की हेल्थ बिगाड़ सकता है? अक्सर लोग इसे बाकी बर्तनों की तरह पानी और साबुन से धो देते हैं, जिससे लकड़ी अपनी नमी खो देती है और जल्दी फटने लगती है। वहीं अगर इसे बिल्कुल साफ न किया जाए तो इस पर जमा आटा और चिकनाई बैक्टीरिया का घर बन जाते हैं। नतीजा  बदबूदार और unhygienic चकला-बेलन। असल में लकड़ी को खास देखभाल की जरूरत होती है ताकि वो सालों तक टिके और सुरक्षित रहे।

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका चकला-बेलन हमेशा नया, चमकदार और बैक्टीरिया-फ्री रहे, तो इसके सफाई के तरीके भी थोड़े अलग और स्मार्ट होने चाहिए। चलिए जानते हैं वो देसी ट्रिक्स जो आपके किचन का ये साथी लंबे समय तक साथ निभाएगा।

  • हल्के गुनगुना पानी
  • रोटी बनाने के बाद अगर आटा चकला-बेलन पर चिपक गया है, तो सीधे स्क्रब करने से लकड़ी को नुकसान हो सकता है। सबसे आसान तरीका है इसे हल्के गुनगुने पानी में कुछ देर के लिए भिगो देना। पानी के संपर्क में आते ही आटा फूल जाएगा और कपड़े से हल्के हाथों रगड़ने पर आसानी से साफ हो जाएगा।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें