हम सभी रोजाना मार्केट या मॉल जाकर कपड़े खरीदते हैं। चाहे वो सस्ती टी-शर्ट हो या महंगी ड्रेस, हम अक्सर केवल उसका डिजाइन और ब्रांड देखकर खरीदारी कर लेते हैं। लेकिन कई लोग ये भूल जाते हैं कि हर कपड़े का फैब्रिक अलग होता है और उसकी देखभाल का तरीका भी अलग होता है। बहुत बार कपड़े खरीदने के बाद हम उन्हें गलत तरीके से धो देते हैं, प्रेस कर देते हैं या वॉशिंग मशीन में डाल देते हैं, जिससे कपड़े जल्दी से पुराने, फेडेड और डल दिखने लगते हैं। कुछ फैब्रिक ऐसे होते हैं जिन्हें हाथ से धोना चाहिए, वहीं कुछ कपड़े केवल ड्राई क्लीनिंग के लिए बनाए जाते हैं।