Get App

कभी सोचा है कपड़ों के टैग पर लगे सिंबल का क्या होता है मतलब? वजह जान रह जाएंगे हैरान

symbols on clothing tags: हम अक्सर मार्केट या मॉल से नए कपड़े खरीद लेते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि हर फैब्रिक की देखभाल अलग होती है। गलत तरीके से धोने, प्रेस करने या वॉशिंग मशीन में डालने से कपड़े जल्दी फेडेड और पुराने दिखने लगते हैं। सही देखभाल से कपड़े लंबे समय तक नए बने रहते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 2:59 PM
कभी सोचा है कपड़ों के टैग पर लगे सिंबल का क्या होता है मतलब? वजह जान रह जाएंगे हैरान
symbols on clothing tags: कपड़ों पर लगे छोटे टैग्स सिर्फ स्टाइल के लिए नहीं होते।

हम सभी रोजाना मार्केट या मॉल जाकर कपड़े खरीदते हैं। चाहे वो सस्ती टी-शर्ट हो या महंगी ड्रेस, हम अक्सर केवल उसका डिजाइन और ब्रांड देखकर खरीदारी कर लेते हैं। लेकिन कई लोग ये भूल जाते हैं कि हर कपड़े का फैब्रिक अलग होता है और उसकी देखभाल का तरीका भी अलग होता है। बहुत बार कपड़े खरीदने के बाद हम उन्हें गलत तरीके से धो देते हैं, प्रेस कर देते हैं या वॉशिंग मशीन में डाल देते हैं, जिससे कपड़े जल्दी से पुराने, फेडेड और डल दिखने लगते हैं। कुछ फैब्रिक ऐसे होते हैं जिन्हें हाथ से धोना चाहिए, वहीं कुछ कपड़े केवल ड्राई क्लीनिंग के लिए बनाए जाते हैं।

गलत तापमान पर प्रेस करना भी कपड़ों के फैब्रिक और रंग को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए नए कपड़ों की सही देखभाल करना बेहद जरूरी है ताकि वे लंबे समय तक नए और चमकदार दिखें।

ड्रेस टैग

कपड़ों पर लगे छोटे टैग्स सिर्फ स्टाइल के लिए नहीं होते। ये टैग आपको बताते हैं कि कपड़े को कैसे धोना, प्रेस करना और सुखाना है। ज्यादातर लोग इन टैग्स पर बने निशानों को अनदेखा कर देते हैं, जिससे नए कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें