क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल चार्जर, जो हर घर में अक्सर स्विच में लगा ही रहता है, क्या वो बिना इस्तेमाल के भी बिजली खर्च करता है? हाल ही में सोशल मीडिया पर इसी को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है जिसने लोगों के बीच भ्रम फैला दिया है। लोग सोच में पड़ गए हैं कि कहीं ये छोटी-सी लापरवाही उनकी जेब पर भारी तो नहीं पड़ रही! खासकर जब हर घर में दो से तीन मोबाइल और उतने ही चार्जर मौजूद हों, तब ये सवाल और भी अहम हो जाता है।