आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे हेयर फॉल और डैंड्रफ आम होती जा रही हैं। बदलती लाइफस्टाइल, खराब खानपान और प्रदूषण की वजह से बालों की सेहत सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। लोग महंगे शैंपू और सीरम पर तो खूब खर्च करते हैं, लेकिन नतीजे निराशाजनक ही रहते हैं। ऐसे में अब वक्त है वापस अपनी दादी-नानी के नुस्खों की ओर लौटने का। रसोई में मौजूद कुछ चमत्कारी चीजों से तैयार किया गया हेयर ऑयल न केवल बालों को झड़ने से रोकेगा, बल्कि स्कैल्प की गहराई तक सफाई कर डैंड्रफ को भी दूर करेगा।