मानसून का मौसम गर्मी से राहत जरूर देता है, लेकिन इसके साथ कई दिक्कतें भी लेकर आता है। खासकर बारिश में जब जूते गीले हो जाते हैं, तो उन्हें सुखाना बड़ी परेशानी बन जाती है। गीले जूतों को ठीक से सूखा न पाने पर उनकी बदबू बढ़ जाती है और वो जल्दी खराब भी हो जाते हैं। ऐसे में सही तरीका अपनाकर जूतों को जल्दी सुखाना जरूरी हो जाता है। कई बार घर में सही इंतजाम न होने की वजह से लोग परेशानी में पड़ जाते हैं और जूते लंबे समय तक गीले ही रह जाते हैं।