Get App

Monsoon Tips: गीले जूतों को सूखाने का सीक्रेट ट्रिक, जिससे आपकी परेशानी होगी खत्म!

wet shoes: बारिश के मौसम में जूते गीले हो जाना आम बात है, जिससे उन्हें सुखाना एक बड़ी चुनौती बन जाती है। गीले जूते अगर सही तरीके से न सूखें तो उनकी खुशबू खराब हो जाती है और वे जल्दी खराब भी हो सकते हैं। इस लिए जानना जरूरी है कि कैसे जूतों को जल्दी और सही तरीके से सुखाया जाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 3:59 PM
Monsoon Tips: गीले जूतों को सूखाने का सीक्रेट ट्रिक, जिससे आपकी परेशानी होगी खत्म!
wet shoes: जूते के लेस, सोल और अन्य हिस्सों को अलग-अलग करके सुखाएं।

मानसून का मौसम गर्मी से राहत जरूर देता है, लेकिन इसके साथ कई दिक्कतें भी लेकर आता है। खासकर बारिश में जब जूते गीले हो जाते हैं, तो उन्हें सुखाना बड़ी परेशानी बन जाती है। गीले जूतों को ठीक से सूखा न पाने पर उनकी बदबू बढ़ जाती है और वो जल्दी खराब भी हो जाते हैं। ऐसे में सही तरीका अपनाकर जूतों को जल्दी सुखाना जरूरी हो जाता है। कई बार घर में सही इंतजाम न होने की वजह से लोग परेशानी में पड़ जाते हैं और जूते लंबे समय तक गीले ही रह जाते हैं।

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं। हमने आपके लिए कुछ आसान और असरदार तरीके बताए हैं, जिनसे आप अपने जूतों को जल्दी और सुरक्षित तरीके से सुखा सकते हैं, ताकि वे बदबूदार न हों और लंबे समय तक टिकाऊ बने रहें।

हेयर ड्रायर

बाल सुखाने के लिए इस्तेमाल होने वाला हेयर ड्रायर, बारिश में गीले जूतों को सुखाने के लिए भी बेहद उपयोगी है। सबसे पहले, अगर जूता बहुत ज्यादा गीला है, तो उसे कहीं लटका दें ताकि जूते का अतिरिक्त पानी निकल जाए। जब जूते से पानी टपकना बंद हो जाए, तब हेयर ड्रायर की गर्म हवा से जूतों को सुखाना शुरू करें। इससे जूतों में मौजूद अतिरिक्त नमी जल्दी उड़ जाएगी और जूते जल्दी सूख जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें