Get App

कहीं आपके फर्नीचर को खोखला ना कर दे दीमक, आज ही अपनाएं ये घरेलू उपाय, दुबारा नहीं दिखेंगे

मानसून में फर्नीचर पर दीमकों का खतरा बढ़ जाता है, जो लकड़ी को अंदर से नुकसान पहुंचाते हैं। समय पर जांच और घरेलू उपायों से इन्हें रोका जा सकता है। आप घरेलू तरीकों का इस्तेमाल करके दीमक को अपने घर से भगा सकते हैं। ये तरीके सस्ते और परिवार के लिए सुरक्षित भी होते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 9:17 PM
कहीं आपके फर्नीचर को खोखला ना कर दे दीमक, आज ही अपनाएं ये घरेलू उपाय, दुबारा नहीं दिखेंगे
ये उपाय दीमकों से बचाने के साथ-साथ पालतू और परिवार के लिए भी सुरक्षित होते हैं

बरसात के मौसम में लकड़ी के फर्नीचर को दीमकों से खतरा बढ़ जाता है। ये बिना किसी आहट के लकड़ी के सामान को धीरे-धीरे अंदर से खोखला कर देती है। जिसकी वजह से फर्नीचर की खूबसूरती और मजबूती दोनों खत्म हो सकती हैं। अगर इसका समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो ये बड़ा नुकसान कर सकते हैं। इसलिए इसका नियमिट जांच करना बहुत जरूरू है। आप घरेलू तरीकों का इस्तेमाल करके दीमक को अपने घर से भगा सकते हैं।

ये उपाय दीमकों से बचाने के साथ-साथ पालतू और परिवार के लिए भी सुरक्षित होते हैं। नियमित इस्तेमाल से बिना ज्यादा खर्च किए फर्नीचर को सुरक्षित रखा जा सकता है।

दीमक भगाने के उपाय

1- नीम का तेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें