बरसात का मौसम आते ही हरियाली और ठंडक के साथ कार में नमी और बदबू की समस्या भी शुरू हो जाती है। जब गाड़ी कई दिनों तक बंद रहती है या बारिश के कारण उसमें नमी घुस जाती है, तो उसमें एक अजीब-सी गंध फैल जाती है। आमतौर पर लोग बाजार के महंगे एयर फ्रेशनर खरीद लेते हैं, लेकिन ये उपाय हमेशा असरदार नहीं होते और जेब पर भी भारी पड़ते हैं। ऐसे में घरेलू और प्राकृतिक उपाय न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि सेहत और पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद हैं।