Get App

बरसात में कार से बदबू आ रही है? ये 8 देसी नुस्खे देंगे कमाल का रिजल्ट!

Car Smell In Monsoon: बरसात का मौसम भले ही सुकून भरा हो, लेकिन कार में घुटन भरी बदबू हर सफर को खराब कर सकती है। बारिश के चलते कार के अंदर सीलन और गंध आम हो जाती है। ऐसे में महंगे फ्रेशनर्स की बजाय कुछ देसी और प्राकृतिक उपाय आपके कार को फिर से महका सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 4:10 PM
बरसात में कार से बदबू आ रही है? ये 8 देसी नुस्खे देंगे कमाल का रिजल्ट!
Car Smell In Monsoon: बरसात में कार की बदबू से निपटना मुश्किल जरूर है, लेकिन घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इसे आसानी से दूर कर सकते हैं।

बरसात का मौसम आते ही हरियाली और ठंडक के साथ कार में नमी और बदबू की समस्या भी शुरू हो जाती है। जब गाड़ी कई दिनों तक बंद रहती है या बारिश के कारण उसमें नमी घुस जाती है, तो उसमें एक अजीब-सी गंध फैल जाती है। आमतौर पर लोग बाजार के महंगे एयर फ्रेशनर खरीद लेते हैं, लेकिन ये उपाय हमेशा असरदार नहीं होते और जेब पर भी भारी पड़ते हैं। ऐसे में घरेलू और प्राकृतिक उपाय न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि सेहत और पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद हैं।

1. नीम की सूखी पत्तियां: प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल

नीम की सूखी पत्तियों को एक कपड़े की थैली में भरकर कार के अंदर लटका दें या सीट के नीचे रख दें। नीम नमी को सोखता है और बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है, जिससे बदबू खत्म हो जाती है। हर 7-10 दिन में पत्तियां बदलना न भूलें।

2. लकड़ी की राख: पहाड़ी इलाकों का आजमाया नुस्खा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें