बरसात के मौसम में सब्जियों को सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती बन जाता है, खासकर जब बात आलू जैसी रोज इस्तेमाल होने वाली चीज की हो। आलू भारतीय रसोई का एक जरूरी हिस्सा हैं और अधिकतर लोग इसे ज्यादा मात्रा में खरीदकर स्टोर करते हैं। लेकिन बारिश और नमी के कारण ये जल्दी खराब होने लगते हैं। कई बार आलू अंकुरित हो जाते हैं या सड़ने लगते हैं, जिससे न केवल खाना बर्बाद होता है बल्कि जेब पर भी असर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि हम आलू को सही तरीके से स्टोर करें, ताकि वो ज्यादा समय तक ताजा और खाने लायक बने रहें।