Get App

छत पर टंकी का पानी गरम होने की चिंता खत्म, इन 2 आसान तरीकों से मिलेगा ठंडा पानी

Summer tips: गर्मियों में छत पर रखी पानी की टंकी का पानी गर्म होना आम समस्या है, जिससे घर के सदस्य काफी परेशान होते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, हम आपके लिए लेकर आए हैं टंकी के पानी को ठंडा रखने के दो सरल और असरदार उपाय, जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 9:41 AM
छत पर टंकी का पानी गरम होने की चिंता खत्म, इन 2 आसान तरीकों से मिलेगा ठंडा पानी
Summer tips: थर्माकोल एक बेहतरीन इंसुलेटर है, जो टंकी को बाहर की गर्मी से बचाता है।

गर्मियों में मौसम का मिजाज चाहे जैसा भी हो कभी बारिश की फुहारें तो कभी तेज धूप—लेकिन एक समस्या हर साल की तरह इस बार भी लोगों को परेशान कर रही है, और वो है छत पर रखी पानी की टंकी का खौलता हुआ पानी। सूरज जब अपने पूरे तेवर में आता है, तो टंकी का पानी इतना गरम हो जाता है कि नहाना तो दूर, हाथ धोना भी जोखिम भरा लगने लगता है।  ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल उठता है कि आखिर इस उबलते पानी से कैसे बचा जाए?

क्या कोई सस्ता और आसान उपाय है जो टंकी के पानी को ठंडा रख सके? जवाब है–हां, बिल्कुल है! इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे देसी लेकिन बेहद कारगर और किफायती उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी इस गर्मी की समस्या को मिनटों में दूर कर देंगे।

इंसुलेटेड कवर से करें पानी को गर्मी से दूर

छत पर रखी टंकी को तपते सूरज की मार से बचाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है इंसुलेटेड वॉटर टैंक कवर। ये बाजार में सस्ते दाम पर मिल जाता है और टंकी को सीधी धूप और गर्मी से बचाता है। इसका इंसुलेटेड मटीरियल बाहर की गर्मी को अंदर नहीं आने देता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें