गर्मियों में मौसम का मिजाज चाहे जैसा भी हो कभी बारिश की फुहारें तो कभी तेज धूप—लेकिन एक समस्या हर साल की तरह इस बार भी लोगों को परेशान कर रही है, और वो है छत पर रखी पानी की टंकी का खौलता हुआ पानी। सूरज जब अपने पूरे तेवर में आता है, तो टंकी का पानी इतना गरम हो जाता है कि नहाना तो दूर, हाथ धोना भी जोखिम भरा लगने लगता है। ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल उठता है कि आखिर इस उबलते पानी से कैसे बचा जाए?