Get App

Snake: इन सामानों को फौरन किचन से हटाएं, वरना सांपों का हो जाएगा कब्जा!

Snake news: बारिश के मौसम में सांपों का घर में आना आम बात हो जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में रखी कुछ चीजें ही उन्हें खींच लाती हैं? कुछ रोजमर्रा के सामान ऐसे होते हैं जो सांपों के पसंदीदा शिकार यानी चूहों को बुलाते हैं, और फिर सांप भी पहुंच जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 10:57 AM
Snake: इन सामानों को फौरन किचन से हटाएं, वरना सांपों का हो जाएगा कब्जा!
Snake news: अगर आप चावल, गेहूं या दालें खुले में रखते हैं या अच्छे से बंद नहीं करते, तो यह चूहे और कीड़ों को आकर्षित करता है।

बरसात का मौसम जितना सुहावना लगता है, उतना ही कुछ मामलों में खतरनाक भी हो सकता है। इस मौसम में सांपों के घरों में घुसने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। वजह साफ है—बारिश से उनके बिलों में पानी भर जाता है और वो सूखी, सुरक्षित जगह की तलाश में निकल पड़ते हैं। ऐसे में सबसे आसान टारगेट बनती है हमारी रसोई यानी किचन। यहां उन्हें न सिर्फ छिपने की जगह मिल जाती है, बल्कि खाने का सामान, चूहे और कीड़े-मकोड़े भी आसानी से मिल जाते हैं। यही वजह है कि सांप अक्सर बरसात में किचन की ओर खिंचे चले आते हैं।

हैरानी की बात ये है कि किचन में रखी कुछ आम और रोजमर्रा की चीजें ही इस खतरे को न्योता देती हैं। अगर इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न दिया जाए, तो ये नजारा बेहद डरावना बन सकता है। आइए जानें, कौन-सी चीजें सांपों को खींच सकती हैं आपके घर की तरफ।

  • खुले रखे अनाज और दालें
  • अगर आप चावल, गेहूं या दालें खुले में रखते हैं या अच्छे से बंद नहीं करते, तो यह चूहे और कीड़ों को आकर्षित करता है। चूहे जहां होंगे, सांप वहीं पहुंच जाएंगे। दरअसल, सांप चूहों का शिकार करते हैं, इसलिए चूहे ही उन्हें खींच लाते हैं।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें