बरसात का मौसम जितना सुहावना लगता है, उतना ही कुछ मामलों में खतरनाक भी हो सकता है। इस मौसम में सांपों के घरों में घुसने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। वजह साफ है—बारिश से उनके बिलों में पानी भर जाता है और वो सूखी, सुरक्षित जगह की तलाश में निकल पड़ते हैं। ऐसे में सबसे आसान टारगेट बनती है हमारी रसोई यानी किचन। यहां उन्हें न सिर्फ छिपने की जगह मिल जाती है, बल्कि खाने का सामान, चूहे और कीड़े-मकोड़े भी आसानी से मिल जाते हैं। यही वजह है कि सांप अक्सर बरसात में किचन की ओर खिंचे चले आते हैं।