Get App

Nia Sharma ने बताया झटपट टीथ व्हाइटनिंग तरीका, जानें डॉक्टर की राय

teeth whitening experiment: सफेद और चमकदार दांत पाने के लिए लोग महंगे ट्रीटमेंट से लेकर घरेलू नुस्खे तक सब आज़माते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर बेकिंग सोडा, नमक, नींबू और टूथपेस्ट से बना पेस्ट इस्तेमाल करने का तरीका दिखाया। लेकिन क्या यह सच में सुरक्षित है या दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 10:42 AM
Nia Sharma ने बताया झटपट टीथ व्हाइटनिंग तरीका, जानें डॉक्टर की राय
teeth whitening experiment: नींबू में पाया जाने वाला एसिड दांतों के इनेमल को धीरे-धीरे घिस सकता है।

चमकदार और मोती जैसे सफेद दांत हर किसी की ख्वाहिश होते हैं। इसके लिए लोग कभी महंगे डेंटल ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, तो कभी घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे दांतों को साफ और सफेद बनाने के लिए एक घरेलू तरीका अपनाती दिखीं। वीडियो में निया किचन की कुछ चीजों बेकिंग सोडा, नमक, नींबू और टूथपेस्ट को मिलाकर पेस्ट तैयार करती हैं और इसी से ब्रश करती हैं। देखने में ये तरीका आसान और असरदार लगता है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या ये सच में सुरक्षित भी है?

क्या ऐसे घरेलू नुस्खे लंबे समय में दांतों को फायदा पहुंचाते हैं या नुकसान कर सकते हैं? इस चर्चा के बीच डेंटल एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे ट्रेंडिंग हैक्स को आजमाने से पहले सावधानी बरतना जरूरी है, क्योंकि इनका असर केवल तुरंत दिखाई देता है, स्थायी नहीं होता।

एक्सपर्ट की राय

निया शर्मा के इस हैक पर रिएक्ट करते हुए डेंटल एक्सपर्ट नीतू अग्रवाल ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है। डॉ. नीतू अग्रवाल के मुताबीक, ऐसे घरेलू उपाय भले ही तुरंत असर दिखाने वाले लगें, लेकिन लंबे समय में यह दांतों और मसूड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निया शर्मा का तरीका देखने में आसान है, पर इसमें मौजूद नींबू, नमक और बेकिंग सोडा बार-बार इस्तेमाल करने पर इनेमल को कमजोर कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें