Get App

Safety pin hacks: सेफ्टी पिन की ताकत को न करें नजरअंदाज, ये 5 हैक्स बदल देंगे आपकी लाइफ, जानिए कैसे

Safety pin hacks: चाहे साड़ी का पल्ला सेट करना हो या सूट की चुन्नी को संभालना, सबसे पहले दिमाग में सेफ्टी पिन का ख्याल आता है। यह छोटी-सी चीज आम महिलाओं से लेकर फैशन डिजाइनर्स तक की पसंद है। कपड़ों के अलावा यह रोजमर्रा की जिंदगी के कई कामों को आसान बनाने वाला बेहद सस्ता और उपयोगी टूल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 11:15 AM
Safety pin hacks: सेफ्टी पिन की ताकत को न करें नजरअंदाज, ये 5 हैक्स बदल देंगे आपकी लाइफ, जानिए कैसे
Safety pin hacks: आजकल मोबाइल के साथ मिलने वाली सिम ट्रे खोलने वाली पिन खो जाए तो सेफ्टी पिन काम आती है।

सेफ्टी पिन एक ऐसी साधारण सी चीज है जो लंबे समय से हमारी जिदगियों का हिस्सा रही है। इसे पहली बार 1849 में मैकेनिक वॉल्टर हंट ने बनाया था, जब उनकी पत्नी की ड्रेस का बटन टूट गया था। उस वक्त उनका मकसद था एक आसान और सुरक्षित तरीका ढूंढना जिससे कपड़ों को जोड़ा जा सके। उस छोटे से आविष्कार ने बाद में हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कई समस्याओं को हल करना संभव बना दिया। आज भी सेफ्टी पिन का डिजाइन लगभग वैसा ही है, लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ कपड़ों को जोड़ने तक सीमित नहीं रह गया। ये हमारी रोजमर्रा की छोटी-छोटी परेशानियों को आसान बनाने वाला एक जरूरी टूल बन चुका है।

चाहे फटे कपड़े हों, टूटे ज्वेलरी के टुकड़े हों या फिर मोबाइल के चार्जर की केबल को मजबूत करना हो, सेफ्टी पिन हर जगह मददगार साबित होती है। यही कारण है कि ये छोटी सी चीज इतने सालों से लोगों के लिए वरदान बनी हुई है।

ब्रेसलेट पहनना हुआ बेहद आसान

कभी खुद से ब्रेसलेट पहनने में दिक्कत हुई है? एक हाथ से ब्रेसलेट पकड़ते-पकड़ते वो गिर जाता है। इस परेशानी का समाधान है सेफ्टी पिन। ब्रेसलेट के एक साइड में सेफ्टी पिन लगा लें और दूसरी साइड को दूसरे हाथ से बंद करें। अब आप आसानी से ब्रेसलेट पहन पाएंगे। टूटे हुए नेकलेस को भी सेफ्टी पिन की मदद से ठीक कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें