सेफ्टी पिन एक ऐसी साधारण सी चीज है जो लंबे समय से हमारी जिदगियों का हिस्सा रही है। इसे पहली बार 1849 में मैकेनिक वॉल्टर हंट ने बनाया था, जब उनकी पत्नी की ड्रेस का बटन टूट गया था। उस वक्त उनका मकसद था एक आसान और सुरक्षित तरीका ढूंढना जिससे कपड़ों को जोड़ा जा सके। उस छोटे से आविष्कार ने बाद में हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कई समस्याओं को हल करना संभव बना दिया। आज भी सेफ्टी पिन का डिजाइन लगभग वैसा ही है, लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ कपड़ों को जोड़ने तक सीमित नहीं रह गया। ये हमारी रोजमर्रा की छोटी-छोटी परेशानियों को आसान बनाने वाला एक जरूरी टूल बन चुका है।