स्नेक प्लांट इन दिनों सबसे पॉपुलर इनडोर प्लांट्स हो गया है। इसे सेंसिवेरिया या ‘मदर-इन-लॉज टंग’ भी कहा जाता है। यह पौधा न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि हवा को शुद्ध करने में भी बेहद असरदार है। NASA की रिपोर्ट के अनुसार, स्नेक प्लांट हवा से फॉर्मलडिहाइड और टोल्यून जैसी हानिकारक गैसों को हटाने में मदद करता है। इसकी देखभाल बेहद आसान है, जिससे यह बिजी लाइफस्टाइल वालों के लिए भी आदर्श है।