अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती हो चुकी है। राज्य में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बन रही है। सूबे में विधान सभा की 60 सीटें हैं। बहुमत के लिए 31 सीटों की जरूरत होती है। बीजेपी पहले ही 10 सीटों पर निर्विरोध जीत चुकी थी। वोटों की गिनती के बाद बीजेपी ने 46 सीटों पर जीत हासिल की है। नेशनल पीपुल्स पार्टी-एनपीईपी को 5 सीटें मिलीं हैं। कांग्रेस को 1 सीटे, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को 2 सीटें अन्य को 3 सीटें मिली हैं। अरुणाचल में जीत के बाद पीएम मोदी ने बधाई दी है। अरुणाचल की राजधानी ईटानगर में दिवाली जैसा माहौल नजर आ रहा है। ईटानगर स्थित बीजेपी के दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ता पटाखे फोड़ रहे हैं।