Get App

पिछले विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली थीं? जानें- वोटिंग और मतगणना की तारीख सहित चुनाव का पूरा डिटेल्स

Assembly Election 2023: सभी 5 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे। मध्य प्रदेश में फिलहाल BJP सत्ता में है। जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में KCR की पार्टी BRS की सरकार है। वहीं, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है

Akhileshअपडेटेड Oct 09, 2023 पर 2:15 PM
पिछले विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली थीं? जानें- वोटिंग और मतगणना की तारीख सहित चुनाव का पूरा डिटेल्स
Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है

Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। सबसे पहले मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। फिर 200 सीटों वाले राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होंगे। वहीं आखिरी में 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

सभी 5 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे। मध्य प्रदेश में फिलहाल BJP सत्ता में है। जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में KCR की पार्टी BRS की सरकार है। वहीं, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है।

चुनाव की बड़ी बातें

- मिजोरम में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को होगा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। जबकि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा। इसके अलावा राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें