Assembly Elections 2023: कांग्रेस (Congress) ने जब बीते 15 अक्टूबर को नवरात्रि के पहले दिन मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election) के लिए अपने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, तो इससे कई लोगों को हैरानी हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस आमतौर पर टिकटों का ऐलान आखिरी मिनट में करती रही हैं, जिससे बाकी नेताओं को बागी होने के खतरे से निपटना जा सका। लेकिन यह पहली बार था, जब कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का इतना पहले ऐलान कर दिया। आखिर यह हुआ कैसे?