Get App

Assembly Elections 2023: तेलंगाना, राजस्थान और MP में उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी BJP, दिल्ली में होगी चर्चा

Assembly Elections 2023: बताया जा रहा है कि बैठक के बाद कभी भी मध्य प्रदेश में बीजेपी के बाकी प्रत्याशियों के नाम घोषित करने के लिए पांचवी लिल्ट जारी हो सकती है। भगवा पार्टी अब तक चार लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें 136 नामों का ऐलान हो गया है। 94 नाम अब भी सामने आना बाकि हैं। बीजेपी की अगली सूची पर केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने संकेत दिए हैं

Akhileshअपडेटेड Oct 20, 2023 पर 5:25 PM
Assembly Elections 2023: तेलंगाना, राजस्थान और MP में उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी BJP, दिल्ली में होगी चर्चा
Assembly Elections 2023: BJP केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठक 20 अक्टूबर को शाम 7 बजे होगी

Assembly Elections 2023: तेलंगाना, राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बाकी बचे उम्मीदवारों पर विचार-विमर्श करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठक शुक्रवार (20 अक्टूबर) को होगी। इस बैठक में आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने की संभावना है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी नेता बीएल संतोष, वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रल्हाद जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, सतीश पूनिया, सीपी जोशी, अरुण सिंह, कुलदीप बिश्नोई राजेंद्र राठौड़ और सह चुनाव प्रभारी नितिन पटेल सहित अन्य सीनियर नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक के लिए पहुंच चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि बैठक शाम 7 बजे होगी।

BJP ने पीएम मोदी को बताया  'ब्रह्मास्त्र'

तेलंगाना बीजेपी कोर ग्रुप के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, तरुण चुघ, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, के लक्ष्मण, डीके अरुणा और अन्य नेता भी जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं। बीजेपी की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें