महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र को सार्वजनिक किया। इस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद थे। मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र विकसित भारत के लिए विकसित महाराष्ट्र बनाने का रोडमैप है। बीजेपी के संकल्पपत्र में 25 वादे किए गए हैं। वहीं बीजेपी के इस घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है।