Get App

BJP ने मोदी फैक्टर के साथ, विधानसभा चुनाव से ही शुरू किया लोकसभा चुनाव का प्रचार

इस निर्णय पर मीडिया की तरफ से बार-बार पूछे गए सवालों पर, अमित शाह समेत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने लगातार अपना जवाब दिया है - कमल ही इसका चुनाव चिह्न और चेहरा है। अक्टूबर की शुरुआत में, पीयूष गोयल ने कहा था, “हर चुनाव में कमल हमारा चेहरा है। कमल हम सभी के लिए पूजनीय है। हम कमल लेकर जनता के बीच जाते हैं।”

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2023 पर 8:39 PM
BJP ने मोदी फैक्टर के साथ, विधानसभा चुनाव से ही शुरू किया लोकसभा चुनाव का प्रचार
BJP ने मोदी फैक्टर के साथ, विधानसभा चुनाव से ही शुरू किया लोकसभा चुनाव का प्रचार

मध्य प्रदेश (MP), राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मिजोरम (Mizoram) विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) में BJP का अभियान एक चेहरे पर केंद्रित है- नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Narendra Modi)। मध्य प्रदेश में मौजूदा मुख्यमंत्री होने के बावजूद, BJP न तो शिवराज सिंह चौहान को अपना चेहरा बनाकर चुनाव में उतरी और न ही उसने राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया को प्रोजेक्ट किया। इस निर्णय पर मीडिया की तरफ से बार-बार पूछे गए सवालों पर, अमित शाह समेत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने लगातार अपना जवाब दिया है - कमल ही इसका चुनाव चिह्न और चेहरा है।

अक्टूबर की शुरुआत में, पीयूष गोयल ने कहा था, “हर चुनाव में कमल हमारा चेहरा है। कमल हम सभी के लिए पूजनीय है। हम कमल लेकर जनता के बीच जाते हैं।” BJP के तुरुप के इक्के मोदी से बेहतर कमल का प्रतिनिधित्व कौन कर सकता है?

हालांकि, यहां बीजेपी से एक सवाल पूछा जा सकता है- वो 2019 में हरियाणा चुनाव में मनोहर लाल खट्टर को अपना चेहरा बनाकर या 2018 छत्तीसगढ़ चुनाव में रमन सिंह को सीएम फेस बनाकर क्यों उतरी थी?

इसका जवाब सीधा है। BJP 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए अपना राष्ट्रीय अभियान जल्दी शुरू करना चाहती थी और इसके लिए चार विधानसभा चुनावों में जाने से बेहतर तरीका क्या हो सकता है, वो भी लोकसभा चुनाव से लगभग चार महीने पहले, जिसमें बीजेपी का प्रधानमंत्री पद का चेहरा खुद हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें