मध्य प्रदेश (MP), राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मिजोरम (Mizoram) विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) में BJP का अभियान एक चेहरे पर केंद्रित है- नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Narendra Modi)। मध्य प्रदेश में मौजूदा मुख्यमंत्री होने के बावजूद, BJP न तो शिवराज सिंह चौहान को अपना चेहरा बनाकर चुनाव में उतरी और न ही उसने राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया को प्रोजेक्ट किया। इस निर्णय पर मीडिया की तरफ से बार-बार पूछे गए सवालों पर, अमित शाह समेत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने लगातार अपना जवाब दिया है - कमल ही इसका चुनाव चिह्न और चेहरा है।