Get App

Chhattisgarh Elections: चुनाव जीतने के लिए किसानों की कर्जमाफी और बेहतर MSP पर दांव लगा रहे बघेल

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को धान पर केंद्र सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से 6OO रुपये अतिरिक्त भुगतान कर रही है। यह बेहद अहम है, क्योंकि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर धान की खरीद करती है। छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर चावल का उत्पादन होता है। राज्य के कुल कृषि क्षेत्र में धान की फसल की हिस्सेदारी 68.8 पर्सेंट है। छत्तीसगढ़ में किसान केंद्र सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा कीमत पर अपने उत्पाद बेच रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2023 पर 4:20 PM
Chhattisgarh Elections: चुनाव जीतने के लिए किसानों की कर्जमाफी और बेहतर MSP पर दांव लगा रहे बघेल
बघेल सरकार ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आती है, तो अगले सीजन से धान के खरीद मूल्य को बढ़ाकर 3,600/क्विंटल करेगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कुछ दिनों पहले राज्य में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, 'मैं इस मंच से यह ऐलान करना चाहता हूं कि जिस तरह से हमने पिछली बार किसानों का कर्ज माफ किया था, उसी तरह इस बार भी सत्ता में आने पर कर्जमाफी करेंगे।' नीति आयोग के मुताबिक, राज्य की 70 पर्सेंट आबादी खेती से जुड़ी है और किसान यहां अहम वोट बैंक हैं।

24 अक्टूबर की रैली में बघेल ने कहा था, 'सरकार ने किसानों के कल्याण और समर्थन के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जिससे कांग्रेस को कुल 90 सीटों में से 75 से भी ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिली।' किसानों की इनकम में बढ़ोतरी सभी पार्टियों के एजेंडे का अहम हिस्सा रही है। नरेंद्र मोदी सरकार भी बड़े पैमाने पर वोट बैंक को आकर्षित करने के लिए किसानों पर दांव लगाने में जुटी है। इस तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कृषि संबंधी कई योजनाएं पेश की हैं।

फिर से चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस को MSP पर भरोसा

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को धान पर केंद्र सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से 6OO रुपये अतिरिक्त भुगतान कर रही है। यह बेहद अहम है, क्योंकि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर धान की खरीद करती है। छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर चावल का उत्पादन होता है। राज्य के कुल कृषि क्षेत्र में धान की फसल की हिस्सेदारी 68.8 पर्सेंट है। छत्तीसगढ़ में किसान केंद्र सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा कीमत पर अपने उत्पाद बेच रहे हैं। इस वजह से 2017-18 से 2021-22 के दौरान धान के उत्पादन में 63 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। बघेल 2018 में मुख्यमंत्री बने थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें