छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कुछ दिनों पहले राज्य में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, 'मैं इस मंच से यह ऐलान करना चाहता हूं कि जिस तरह से हमने पिछली बार किसानों का कर्ज माफ किया था, उसी तरह इस बार भी सत्ता में आने पर कर्जमाफी करेंगे।' नीति आयोग के मुताबिक, राज्य की 70 पर्सेंट आबादी खेती से जुड़ी है और किसान यहां अहम वोट बैंक हैं।