Get App

Delhi Election: AAP के लिए इस बार का 'सबसे मुश्किल चुनाव'! यूं ही नहीं बदली गई मनीष सिसोदिया की सीट, सत्ता विरोधी लहर से निपटने की तैयारी

Delhi Assembly Election: इस बार पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पटपड़गंज विधायक मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया, जबकि लोकप्रिय UPSC कोचिंग टीचर अवध ओझा को उनकी जगह पटपड़गंज से मैदान में उतारा में गया है। ओझा पिछले हफ्ते ही AAP में शामिल हुए थे। AAP ने अपनी दूसरी लिस्टी में 20 उम्मीदवारों के नाम जारी किए, जिसमें कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 5:33 PM
Delhi Election: AAP के लिए इस बार का 'सबसे मुश्किल चुनाव'! यूं ही नहीं बदली गई मनीष सिसोदिया की सीट, सत्ता विरोधी लहर से निपटने की तैयारी
Delhi Election: AAP के लिए इस बार का 'सबसे मुश्किल चुनाव'! यूं ही नहीं बदली गई मनीष सिसोदिया की सीट, सत्ता विरोधी लहर से निपटने की तैयारी

आम आदमी पार्टी के सामने इस बार कई तरह की चुनौती हैं, जैसे- सत्ता विरोधी लहर, वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी से पैदा हुई मुश्किलें और भ्रष्टाचार के आरोपों को भुनाने की उम्मीद कर रहे विपक्ष का खतरा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस सब से पार पाने के लिए आम आदमी पार्टी फिर से काम कर रही है। इसी कवायद में पार्टी अपने कई मौजूदा विधायकों का या तो टिकट काट रही है या उनकी सीट बदल रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सोमवार को आई आम आदमी पार्टी की दूसरे लिस्ट में देखने को मिला।

इस बार पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पटपड़गंज विधायक मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया, जबकि लोकप्रिय UPSC कोचिंग टीचर अवध ओझा को उनकी जगह पटपड़गंज से मैदान में उतारा में गया है। ओझा पिछले हफ्ते ही AAP में शामिल हुए थे। AAP ने अपनी दूसरी लिस्टी में 20 उम्मीदवारों के नाम जारी किए, जिसमें कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया।

कई बदलाव पर हो रहा विचार

India Express ने पार्टी के एक सीनियर नेता के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया, "बदलाव पर विचार चल रहा है।" नेता ने कहा, "ऐसी कई दूसरे सीटें और नेता हैं, जिन पर हम पहले गौर कर रहे हैं, क्योंकि वहां बड़े मुद्दे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें