आम आदमी पार्टी के सामने इस बार कई तरह की चुनौती हैं, जैसे- सत्ता विरोधी लहर, वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी से पैदा हुई मुश्किलें और भ्रष्टाचार के आरोपों को भुनाने की उम्मीद कर रहे विपक्ष का खतरा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस सब से पार पाने के लिए आम आदमी पार्टी फिर से काम कर रही है। इसी कवायद में पार्टी अपने कई मौजूदा विधायकों का या तो टिकट काट रही है या उनकी सीट बदल रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सोमवार को आई आम आदमी पार्टी की दूसरे लिस्ट में देखने को मिला।