दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी और कयासों का दौरा अपने चरम पर है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और नया दावा कर दिया। केजरीवाल ने विश्वस्त सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर पर CBI की रेड पड़ने वाली है।