दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तेज हुए पोस्टर वॉर में रविवार को फिर कुछ नया देखने को मिला। आम आदमी पार्टी (AAP) ने उन खबरों के बाद दिल्ली BJP प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा पर निशाना साधा कि वह आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। AAP ने सचदेवा का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्टर शेयर किया।