Delhi Election 2024: दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव पहले पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी वासियों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब 24 घंटे हर घर को नल से पीने का साफ पानी मिलेगा। उन्होंने मंगलवार (24 दिसंबर) को कहा कि इसकी शुरुआत आज से हो गई है। केजरीवाल ने वादा किया कि अगर वे सत्ता में वापस आए तो दिल्ली को 1,400 मिलियन गैलन पानी मुहैया कराएंगे।
