Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को समर्थन देने का फैसला किया है। TMC के अलावा समाजवादी पार्टी जैसे I.N.D.I.A. ब्लॉक के दलों ने भी दिल्ली चुनाव में कांग्रेस नहीं, बल्कि AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ चुके उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने भी AAP के साथ मिलकर लड़ने की सलाह दी है।