दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। ये खबर तब आई है, जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि सचदेवा चुनाव लड़ सकते हैं। BJP ने अभी तक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी नहीं की है, जबकि मौजूदा आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए। राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव फरवरी में होने हैं।