दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार इस हफ्ते शायद खत्म हो जाए। पार्टी के भीतर टिकट वितरण को लेकर चर्चा तेज हो गई है और पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद और दिल्ली इकाई के कई बड़े पदाधिकारी भी दौड़ में शामिल हैं। BJP की केंद्रीय चुनाव समिति 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट पर फैसला लेगी। दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, समिति की बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है।