Get App

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP में टिकट पाने की होड़, कतार में पूर्व मेयर, सांसद और बड़े-बड़े नेता

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, समिति की बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है। पार्टी नेताओं ने कहा कि शॉर्टलिस्ट किए गए संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, प्रति निर्वाचन क्षेत्र 3-4, राज्य चुनाव समिति की ओर से तैयार की गई थी और उम्मीदवारों की अंतिम घोषणा इस हफ्ते के शुरू होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 10:52 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP में टिकट पाने की होड़, कतार में पूर्व मेयर, सांसद और बड़े-बड़े नेता
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP में टिकट पाने की होड़, कतार में पूर्व मेयर, सांसद और बड़े-बड़े नेता

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार इस हफ्ते शायद खत्म हो जाए। पार्टी के भीतर टिकट वितरण को लेकर चर्चा तेज हो गई है और पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद और दिल्ली इकाई के कई बड़े पदाधिकारी भी दौड़ में शामिल हैं। BJP की केंद्रीय चुनाव समिति 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट पर फैसला लेगी। दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, समिति की बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, पार्टी नेताओं ने कहा कि शॉर्टलिस्ट किए गए संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, प्रति निर्वाचन क्षेत्र 3-4, राज्य चुनाव समिति की ओर से तैयार की गई थी और उम्मीदवारों की अंतिम घोषणा इस हफ्ते के शुरू होने की संभावना है।

कौन-कौन हैं टिकट के दावेदार?

पार्टी नेताओं ने दावा किया कि टिकट चाहने वालों में शीर्ष दावेदारों में पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन और कस्तूरबा नगर से मीनाक्षी लेखी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें