Get App

Delhi Election 2025: दिल्ली में मंदिरों को तोड़ने का आदेश किसने दिया है? सीएम आतिशी के आरोपों पर एलजी का आया जवाब

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि कई हिंदू तथा बौद्ध धार्मिक मंदिरों को ढहाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर एक समिति द्वारा आदेश जारी किया गया था। हालांकि, एलजी ऑफिस ने इस आरोप का खंडन करते हुए इसे 'ओछी राजनीति' करार दिया है

Akhileshअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 7:18 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली में मंदिरों को तोड़ने का आदेश किसने दिया है? सीएम आतिशी के आरोपों पर एलजी का आया जवाब
Delhi Election 2025: सीएम आतिशी ने दिल्ली एलजी पर राजधानी में 'मंदिरों को ध्वस्त करने' का आदेश देने का आरोप लगाया

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार (1 जनवरी) को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ अपना आरोप दोहराते हुए कहा कि उनकी मंजूरी पर धार्मिक समिति राष्ट्रीय राजधानी में कई मंदिरों को ध्वस्त कर देगी। आतिशी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कई मंदिरों और बौद्ध धर्म के मंदिरों को तोड़ने का प्लान तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक रिलिजियस कमेटी बनाई गई थी। यह कमेटी मंदिरों की अगर शिफ्टिंग होती है या उसमें होने वाली तोड़फोड़ पर फैसला लेती है। यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बनाई गई थी। जो दिल्ली सरकार के नहीं, गृह मंत्रालय के अधीन आती है।

सीएम ने दावा किया कि पिछले साल तक यह रिलिजियस कमेटी कोई भी फैसला लेती थी तो दिल्ली के गृहमंत्री को इसकी रिपोर्ट दी जाती थी। उनकी अनुमति के बाद ही उस पर काम होता था। उन्होंने कहा कि पिछले साल ही दिल्ली के एलजी ने यह फरमान जारी किया था कि मंदिरों में तोड़फोड़ का मुद्दा लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ा हुआ है। इसलिए, यह दिल्ली सरकार के अधीन नहीं बल्कि केंद्र सरकार के अधीन आता है। राजेश कमेटी की अध्यक्षता दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी करते हैं। प्रिंसिपल सेक्रेटरी की नियुक्ति केंद्र सरकार करती है। अब जो भी फैसला लिया जाता है, वह सीधे एलजी को भेजा जाता है।

कहां है मंदिर?

आतिशी ने आरोप लगाया कि कल जब हमने चिट्ठी लिखी तब एलजी साहब के ऑफिस से कहा गया कि ऐसा कोई फैसला मंदिर तोड़ने का नहीं लिया गया। जबकि, 22 नवंबर को रिलीजियस कमेटी की बैठक हुई है और उसमें कई मंदिर तोड़ने का फैसला लिया गया है। सीएम के मुताबिक वेस्ट पटेल नगर, गोकलपुरी, सीमापुरी, गोकुलपुरी, न्यू उस्मान पुर, एक हनुमान जी की मूर्ति जो अंबेडकर पार्क सुल्तानपुरी में है और बौद्ध धर्म का धार्मिक स्थान जो सुंदरनगरी में है, इसे तोड़ने का फैसला लिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें