Get App

Delhi Election 2025: 'आप जुट जाइए और दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति दिलाइए' PM मोदी ने फिर साधा AAP पर निशाना

प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से कहा कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए वह भाजपा को अवसर दें क्योंकि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ही राजधानी का विकास कर सकती है। पूर्वोत्तर भारत के राज्यों, ओडिशा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भाजपा की चुनावी जीत का जिक्र करते हुए मोदी ने विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 05, 2025 पर 5:44 PM
Delhi Election 2025: 'आप जुट जाइए और दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति दिलाइए' PM मोदी ने फिर साधा AAP पर निशाना
Delhi Election 2024: 'आप जुट जाइए और दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति दिलाइए' PM मोदी ने फिर साधा AAP पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 साल के शासन को ‘‘आपदा’’ करार दिया और कहा कि इसके सत्ता से हटने से ही राजधानी में सुशासन का राज स्थापित होगा। राजधानी के रोहिणी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली का दिल जीतने का सबसे ‘‘स्वर्णिम अवसर’’ बताया और जनता से दिल्ली को ‘‘आप-दा’’ से मुक्ति दिलाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी ‘आप-दा’ से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- ‘आप-दा’ नहीं सहेंगे... बदल के रहेंगे।’’

केंद्र की पार्टी ही राजधानी की विकास कर सकती है

प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से कहा कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए वह भाजपा को अवसर दें क्योंकि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ही राजधानी का विकास कर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें