केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इस साल के आखिर में शीतकालीन सत्र के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक पारित कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि कानून बनने के बाद इसका विरोध करने वाले लोग "सीधे हो जाएंगे।" चुनावी राज्य हरियाणा में बादशाहपुर और इंद्री विधानसभाओं में रैलियों में बोलते हुए, शाह ने कांग्रेस पर अपने हमले तेज कर दिए और आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की गारंटी हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में फेल रही है।