Get App

'शीतकालीन सत्र में पारित होगा वक्फ बिल', अमित शाह बोले- विरोध करने वाले 'सीधे हो जाएंगे'

दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि BJP ऐसा कोई वादा नहीं करती, जिसे पूरा न किया जा सके। उन्होंने कहा, "राहुल बाबा एंड कंपनी विकास नहीं कर सकती" और ‘डबल इंजन’ वाली सरकार ही हरियाणा का विकास सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा, "हम देश की सीमा को सुरक्षित रखेंगे, आरक्षण की रक्षा करेंगे और अनुच्छेद 370 को कभी वापस नहीं आने देंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 12:38 PM
'शीतकालीन सत्र में पारित होगा वक्फ बिल', अमित शाह बोले- विरोध करने वाले 'सीधे हो जाएंगे'
Haryana Election 2024: अमित शाह ने साल के आखिर में शीतकालीन सत्र के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक पारित कराने की बात कही

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इस साल के आखिर में शीतकालीन सत्र के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक पारित कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि कानून बनने के बाद इसका विरोध करने वाले लोग "सीधे हो जाएंगे।" चुनावी राज्य हरियाणा में बादशाहपुर और इंद्री विधानसभाओं में रैलियों में बोलते हुए, शाह ने कांग्रेस पर अपने हमले तेज कर दिए और आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की गारंटी हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में फेल रही है।

शाह ने गुरुग्राम के बादशाहपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन वे हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पाए। शाह ने कहा, "राहुल गांधी की गारंटियां नाकाम हो गईं।"

दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि BJP ऐसा कोई वादा नहीं करती, जिसे पूरा न किया जा सके। उन्होंने कहा, "राहुल बाबा एंड कंपनी विकास नहीं कर सकती" और ‘डबल इंजन’ वाली सरकार ही हरियाणा का विकास सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा, "हम देश की सीमा को सुरक्षित रखेंगे, आरक्षण की रक्षा करेंगे और अनुच्छेद 370 को कभी वापस नहीं आने देंगे।"

वक्फ विधेयक का जिक्र करते हुए शाह ने रैली में कहा, "आपको वक्फ बोर्ड पर मौजूदा विधान से समस्या है... हम संसद के शीतकालीन सत्र में इसमें संशोधन करेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें