Haryana-J&K Assembly Election 2024 Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब सभी को मतगणना का इंतजार है। हाल ही में हुए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की मतगणना मंगलवार यानी 8 अक्टूबर को होगी। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू होगी। चुनाव अधिकारी राजनीतिक दलों के एजेंटों के साथ सुबह 5 बजे तक मतगणना केंद्रों पर पहुंच जाएंगे। मतगणना की प्रक्रिया डाक मतपत्रों से शुरू होगी। इसके बाद, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का उपयोग करके डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी।