Haryana assembly elections 2024: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्टार पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात पर बुधवार (4 सितंबर) को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। खट्टर ने कहा कि इस मुलाकात से साबित होता है कि पिछले साल पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित था। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मनोहर लाल खट्टर ने कहा, " मुझे लगता है कि उस समय हमारे एथलीट राजनीतिक चक्रव्यूह में फंस गए थे। आज उसका पटाक्षेप हो रहा है वही लोग कांग्रेस से टिकट के लिए गुहार लगा रहे हैं। इसका मतलब है कि पूरा मामला राजनीतिक था।"