Get App

Haryana polls: 'एथलीट राजनीतिक चक्रव्यूह में फंस गए': राहुल गांधी के विनेश फोगट और बजरंग पुनिया से मुलाकात पर बोले मनोहर लाल

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओलंपियन विनेश फोगट और बजरंग पुनिया से मुलाकात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि पिछले साल पहलवानों का विरोध "राजनीति से प्रेरित" था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2024 पर 9:12 AM
Haryana polls: 'एथलीट राजनीतिक चक्रव्यूह में फंस गए': राहुल गांधी के विनेश फोगट और बजरंग पुनिया से मुलाकात पर बोले मनोहर लाल
Haryana polls: बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की

Haryana assembly elections 2024: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्टार पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात पर बुधवार (4 सितंबर) को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। खट्टर ने कहा कि इस मुलाकात से साबित होता है कि पिछले साल पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित था। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मनोहर लाल खट्टर ने कहा, " मुझे लगता है कि उस समय हमारे एथलीट राजनीतिक चक्रव्यूह में फंस गए थे। आज उसका पटाक्षेप हो रहा है वही लोग कांग्रेस से टिकट के लिए गुहार लगा रहे हैं। इसका मतलब है कि पूरा मामला राजनीतिक था।"

मनोहर लाल खट्टर की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के साथ विनेश फोगट और बजरंग पुनिया की एक तस्वीर जारी करने के कुछ घंटों बाद आई। इस मुलाकात से हरियाणा चुनाव से पहले पहलवानों के राजनीति में एंट्री की अटकलों को बल मिला।

बता दें कि हरियाणा के चुनावी दंगल में हाथ आजमाने की अटकलों के बीच पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस सूत्रों की माने तो दोनों पहलवानों का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों पहलवानों के लिए सीटों को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श चल रहा है। फोगाट को जुलाना और पूनिया को बादली सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर चर्चा हो रही है।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर फोगाट और पुनिया के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की। हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को कहा था कि दोनों पहलवानों को उम्मीदवार बनाने पर गुरुवार 5 सितंबर तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें