Get App

'विनेश को अभी ओलंपिक पर ध्यान देना चाहिए था': कांग्रेस जॉइन करने पर भड़के चाचा महावीर फोगाट

Haryana Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध में सबसे आगे रहने वाली ओलंपियन विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया गया है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 7:13 PM
'विनेश को अभी ओलंपिक पर ध्यान देना चाहिए था': कांग्रेस जॉइन करने पर भड़के चाचा महावीर फोगाट
Haryana Assembly Elections 2024: महावीर फोगाट को अपनी भतीजी विनेश फोगाट का राजनीति में आना पसंद नहीं आया

Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस नेता और पहलवान विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने अपनी भतीजी के राजनीति में शामिल होने और हरियाणा में चुनाव लड़ने पर आपत्ति जताई है। महावीर फोगाट ने सोमवार (9 सितंबर) को कहा कि वह चाहते हैं कि विनेश 2028 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर ध्यान केंद्रित करें। महावीर सिंह फोगाट ने विनेश के राजनीति में शामिल होने और हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के उनके फैसले पर आपत्ति जताई। महावीर ने विनेश की राजनीति में एंट्री को लेकर कहा है कि यह फैसला गलत है। विनेश को एक और ओलपिक खेलना चाहिए। उनकी टिप्पणी विनेश के पहलवान बजरंग पुनिया के साथ कांग्रेस में शामिल होने के कुछ दिनों बाद आई है।

इस फैसले पर इंडिया टुडे टीवी के साथ एक इंटरव्यू में महावीर फोगाट (Mahavir Singh Phogat) ने कहा, "मैं चाहता था कि विनेश (Vinesh Phogat) एक और ओलंपिक में भाग ले और गोल्ड मेडल जीते। उसे अपना ओलंपिक लक्ष्य हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए था। मैं उसके राजनीति में शामिल होने के खिलाफ हूं।"

उन्होंने कहा, "छोटे बच्चे अपने फैसले खुद लेंगे। यह उन पर निर्भर करता है। मेरा कर्तव्य उन्हें पालना और बड़ा करना था। इस उम्र में विनेश एक और ओलंपिक में भाग ले सकती थी। मैं चाहता था कि वह इस बार गोल्ड मेडल जीते।"

पिछले महीने विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। महिलाओं के 50 किलोग्राम फाइनल से ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील की थी, लेकिन कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने इसे खारिज कर दिया था। विवाद के बीच, विनेश फोगट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें