Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस नेता और पहलवान विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने अपनी भतीजी के राजनीति में शामिल होने और हरियाणा में चुनाव लड़ने पर आपत्ति जताई है। महावीर फोगाट ने सोमवार (9 सितंबर) को कहा कि वह चाहते हैं कि विनेश 2028 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर ध्यान केंद्रित करें। महावीर सिंह फोगाट ने विनेश के राजनीति में शामिल होने और हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के उनके फैसले पर आपत्ति जताई। महावीर ने विनेश की राजनीति में एंट्री को लेकर कहा है कि यह फैसला गलत है। विनेश को एक और ओलपिक खेलना चाहिए। उनकी टिप्पणी विनेश के पहलवान बजरंग पुनिया के साथ कांग्रेस में शामिल होने के कुछ दिनों बाद आई है।