Get App

Haryana polls: हरियाणा BJP में लगी इस्तीफों को झड़ी! विधायक और मंत्री के बाद नवीन गोयल ने भी दिया इस्तीफा, गुरुग्राम से निर्दलीय लड़ने का ऐलान

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने रानिया से भारतीय जनता पार्टी (BJP) का टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे रोड शो करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वह निर्दलीय या किसी अन्य पार्टी से हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं

Akhileshअपडेटेड Sep 05, 2024 पर 4:25 PM
Haryana polls: हरियाणा BJP में लगी इस्तीफों को झड़ी! विधायक और मंत्री के बाद नवीन गोयल ने भी दिया इस्तीफा, गुरुग्राम से निर्दलीय लड़ने का ऐलान
Haryana Elections 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर पांच अक्टूबर को चुनाव होंगे

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टिकट कटने से नाराज एक के बाद एक बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़ रहे हैं। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रणजीत सिंह चौटाला रानिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज थे। वहीं, बीजेपी नेता आदित्य चौटाला ने भी HSAM बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है।

इस बीच, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने भी पार्टी से दिया इस्तीफा। वह गुरुग्राम विधानसभा से बीजेपी की टिकट के दावेदार थे। गोयल ने गुरुग्राम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बीजेपी हाईकमान ने आगामी हरियाणा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में 9 मौजूदा विधायकों के नाम काट दिए हैं।

चौटाला के अलावा बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा के एक दिन बाद BJP के रतिया से विधायक लक्ष्मण दास नापा ने भी गुरुवार (5 सितंबर) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। रणजीत चौटाला (Ranjit Singh Chautala) निर्दलीय हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। चौटाला ने कहा कि वह हर हाल में रानियां विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। रणजीत चौटाला उन 9 मौजूदा विधायकों में शामिल थे जिन्हें 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बीजेपी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से बाहर रखा गया था।

बीजेपी नेता रणजीत सिंह चौटाला ने ANI कहा, "मैं रानिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा। यह मेरे क्षेत्र के लोगों का फैसला है। मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।" बता दें कि बीजेपी ने रानिया सीट से शीशपाल कंबोज को चुनावी मैदान में उतारा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें