केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को गुहला विधानसभा के सीवन कस्बे में BJP उम्मीदवार कुलवंत बाजीगर के लिए लोगों से वोट के अपील करने के लिए पहुंचे थे। मायावती के दो डिप्टी CM वाले बयान पर खट्टर ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री तो बना लें, उपमुख्यमंत्री की बात तो बाद में आएगी। मायावती ने बुधवार को कहा था कि अगर पांच अक्टूबर को होने जा रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव में BSP-INLD गठबंधन की जीत होती है, तो राज्य में दलित उप मुख्यमंत्री होगा।