हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है। तीन दिन पहले आए एग्जिट पोल के आंकड़े धाराशाई हो गए और बड़े-बड़े राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणी गलत साबित हुई। वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही कांग्रेस ने बढ़त बनाई और करीब एक-डेढ़ घंटे तक आगे रही है, लेकिन करीब 10 बजे के आसपास बीजेपी की सीटों संख्या में उछाल आया और उसने देखते ही देखते रुझान में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया।