Get App

Haryana Chunav Result 2024: कांग्रेस के काम न आई सत्ता विरोधी लहर, न कोई गारंटी... BJP की हैट्रिक के पीछे रहे ये बड़े फैक्टर

Haryana Election Result 2024: जो कांग्रेस रुझान में 60 के करीब का आंकड़ टच कर गई थी, वो अब 35 के आस पास आ गई। दिन चढ़ने के साथ ही फिर कांग्रेस बढ़त बनाने में कामयाब नहीं रही। ये लेख लिखे जाने तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 50 सीटों पर और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 08, 2024 पर 6:39 PM
Haryana Chunav Result 2024: कांग्रेस के काम न आई सत्ता विरोधी लहर, न कोई गारंटी... BJP की हैट्रिक के पीछे रहे ये बड़े फैक्टर
Haryana Chunav Result 2024: कांग्रेस के काम न आई सत्ता विरोधी लहर, न कोई गारंटी... BJP की हैट्रिक के पीछे रहे ये बड़े फैक्टर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है। तीन दिन पहले आए एग्जिट पोल के आंकड़े धाराशाई हो गए और बड़े-बड़े राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणी गलत साबित हुई। वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही कांग्रेस ने बढ़त बनाई और करीब एक-डेढ़ घंटे तक आगे रही है, लेकिन करीब 10 बजे के आसपास बीजेपी की सीटों संख्या में उछाल आया और उसने देखते ही देखते रुझान में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया।

जो कांग्रेस रुझान में 60 के करीब का आंकड़ टच कर गई थी, वो अब 35 के आस पास आ गई। दिन चढ़ने के साथ ही फिर कांग्रेस बढ़त बनाने में कामयाब नहीं रही। ये लेख लिखे जाने तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 50 सीटों पर और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है।

बीजेपी हरियाणा में पिछले 10 सालों से सत्ता में है। ऐसे में एक आम बात ये फैली हुई थी कि राज्य में भगवा पार्टी को इस बार सत्ता विरोधी का लहर का सामना करना पड़ेगा, लेकिन अब तो नतीजे आ रहे हैं, उन्हें देख कर लग रहा है कि पार्टी इससे पार पाने में कामयाब रही। ऐसे में एक नजर डालते हैं बीजेपी की जीत की पीछे की बड़े वजहों पर:

हरियाणा में BJP की जीत की बड़ी वजह:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें