Get App

हरियाणा चुनाव: 'हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी' क्या BJP पार कर पाएगी ये 'अग्निपथ'?

Haryana Election 2024: अग्निपथ योजना चुनावी राजनीति के केंद्र में बनी हुई है। इससे पहले हरियाणा मंत्रिमंडल ने 5 अगस्त को हरियाणा अग्निवीर नीति, 2024 को मंजूरी दी थी। इसमें सशस्त्र बलों में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को रोजगार और एंटरप्रेन्योरशिप के मौके देना की बात कही गई थी

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 1:48 PM
हरियाणा चुनाव: 'हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी' क्या BJP पार कर पाएगी ये 'अग्निपथ'?
हरियाणा चुनाव: 'हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी' क्या BJP पार कर पाएगी ये 'अग्निपथ'?

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसे पार्टी ने 'संकल्प पत्र' नाम दिया है। इसमें पार्टी ने 20 बड़े वादे किए हैं, लेकिन इसमें अग्निवीरों के लिए जो वादा किया गया है, उस पर सबका फोकस ज्यादा होगा। पार्टी ने 'हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी' दी है। विपक्ष भी अग्निवीर योजना को लेकर लगातार बीजेपी पर निशाना साधता रहा है और चुनावी के बीच में ये वादा अपने आप में एक बड़ा राजनीतिक ऐलान हो सकता है।

अग्निपथ योजना चुनावी राजनीति के केंद्र में बनी हुई है। इससे पहले हरियाणा मंत्रिमंडल ने 5 अगस्त को हरियाणा अग्निवीर नीति, 2024 को मंजूरी दी थी। इसमें सशस्त्र बलों में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को रोजगार और एंटरप्रेन्योरशिप के मौके देना की बात कही गई थी।

हरियाणा में अग्निवीरों के लिए कई बड़े ऐलान

इस में नीति सरकारी भर्ती, जैसे कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, वन रक्षक, जेल वार्डर और विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) जैसे पदों के लिए डायरेक्ट भर्ती में अग्निवीरों के लिए 10% होरिजेंटल रिजर्वेशन शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें