भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसे पार्टी ने 'संकल्प पत्र' नाम दिया है। इसमें पार्टी ने 20 बड़े वादे किए हैं, लेकिन इसमें अग्निवीरों के लिए जो वादा किया गया है, उस पर सबका फोकस ज्यादा होगा। पार्टी ने 'हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी' दी है। विपक्ष भी अग्निवीर योजना को लेकर लगातार बीजेपी पर निशाना साधता रहा है और चुनावी के बीच में ये वादा अपने आप में एक बड़ा राजनीतिक ऐलान हो सकता है।