Get App

Haryana Election 2024: अपने ही दे रहे BJP को टेंशन! पूर्व मंत्री ने बागी निर्दलीय प्रत्याशी को दे दिया समर्थन

Haryana Chunav 2024: पार्टी राज्य में बगावत का भी सामना कर रही है और ऐसे में कई नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अगर पार्टी नेता ही खुल कर निर्दलीयों का समर्थन कर दें, तो ये टेंशन वाली बात तो है। असल में हुआ भी कुछ ऐसा ही है। नूंह सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व खेल मंत्री संजय सिंह ने सोहना सीट से पार्टी की प्रत्याशी के बजाय पार्टी के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन दे दिया

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 7:49 PM
Haryana Election 2024: अपने ही दे रहे BJP को टेंशन! पूर्व मंत्री ने बागी निर्दलीय प्रत्याशी को दे दिया समर्थन
Haryana Election 2024: पूर्व मंत्री ने बागी निर्दलीय प्रत्याशी को दे दिया समर्थन

हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, क्योंकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी पहले ही पांच सीटों का नुकसान झेल चुकी है। ऐसे में पार्टी राज्य में तीसरी बार सत्ता पाने की लिए सब कुछ करने को तैयार है, लेकिन ऐसा लगता है पार्टी के अपने नेता ही इसके विजय रथ में रुकावट पैदा कर रहे हैं। पार्टी राज्य में बगावत का भी सामना कर रही है और ऐसे में कई नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अगर पार्टी नेता ही खुल कर निर्दलीयों का समर्थन कर दें, तो ये टेंशन वाली बात तो है।

असल में हुआ भी कुछ ऐसा ही है। नूंह सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व खेल मंत्री संजय सिंह ने सोहना सीट से पार्टी की प्रत्याशी के बजाय पार्टी के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन दे दिया।

पूर्व मंत्री के समर्थन से भर गया जोश

सोहना में एक मुलाकात के दौरान पूर्व खेल मंत्री और सोहना के पूर्व विधायक कुंवर संजय सिंह बीजेपी के बागी निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष बंसल के पक्ष में उतर आए। उन्होंने अपने निजी कार्यालय में निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष बंसल को अपना समर्थन दिया और कार्यकर्ताओं से चुनाव में उनके सहयोग करने की अपील की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें