हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, क्योंकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी पहले ही पांच सीटों का नुकसान झेल चुकी है। ऐसे में पार्टी राज्य में तीसरी बार सत्ता पाने की लिए सब कुछ करने को तैयार है, लेकिन ऐसा लगता है पार्टी के अपने नेता ही इसके विजय रथ में रुकावट पैदा कर रहे हैं। पार्टी राज्य में बगावत का भी सामना कर रही है और ऐसे में कई नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अगर पार्टी नेता ही खुल कर निर्दलीयों का समर्थन कर दें, तो ये टेंशन वाली बात तो है।
