सत्तारूढ़ BJP ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट भी मंगलवार को घोषित कर दी। इसमें दो मंत्रियों सहित सात मौजूदा विधायकों को हटा दिया गया। सत्ता विरोधी लहर को कम करने के लिए, बीजेपी ने अपने 40 मौजूदा विधायकों में से 15 (37% से अधिक) को हटा दिया है। इसके अलावा, पार्टी अब तक घोषित 87 सीटों पर 40 नए चेहरों (46%) के साथ उतरी है।