Get App

Haryana Election: बीजेपी ने हरियाणा की दूसरी लिस्ट से दो और मंत्रियों, 5 विधायकों का काटा टिकट

Haryana Election 2024: इसके साथ ही बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि AAP ने 61 नामों की घोषणा की है। आप की लिस्ट कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत फेल होने के एक दिन बाद आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 7:03 PM
Haryana Election: बीजेपी ने हरियाणा की दूसरी लिस्ट से दो और मंत्रियों, 5 विधायकों का काटा टिकट
Haryana Elections 2024: Haryana Election: बीजेपी ने हरियाणा की दूसरी लिस्ट से दो और मंत्रियों, 5 विधायकों का काटा टिकट

सत्तारूढ़ BJP ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट भी मंगलवार को घोषित कर दी। इसमें दो मंत्रियों सहित सात मौजूदा विधायकों को हटा दिया गया। सत्ता विरोधी लहर को कम करने के लिए, बीजेपी ने अपने 40 मौजूदा विधायकों में से 15 (37% से अधिक) को हटा दिया है। इसके अलावा, पार्टी अब तक घोषित 87 सीटों पर 40 नए चेहरों (46%) के साथ उतरी है।

इसके साथ ही बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि AAP ने 61 नामों की घोषणा की है। आप की लिस्ट कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत फेल होने के एक दिन बाद आई है।

जुलाना विधानसभा क्षेत्र से BJP के कैप्टन योगेश बैरागी का मुकाबला कांग्रेस की विनेश फोगाट से है। मंत्री बनवारी लाल (बावल) और सीमा त्रिखा (बड़खल) का स्थान क्रमशः कृष्ण कुमार और धनेश अदलखा ने ले लिया है।

हटाए गए पांच विधायकों में राज्य प्रमुख मोहन लाल बडौली (राय), निर्मल रानी (गनौर), प्रवीण डागर (हथीन), जगदीश नायर (होडल) और सत्य प्रकाश जरावता (पटौदी) शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें