Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया को रेलवे की तरफ से इलेक्शन लड़ने की मंजूरी जल्द ही मिल जाएगी। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से दोनों ओलंपियनों के खिलाफ टिप्पणी करने और उनके बारे में मीडिया से बात करने से परहेज करने को कहा है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले फोगाट और पुनिया ने रेलवे कर्मचारी के पद से इस्तीफा दे दिया था। आगामी चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए फोगाट को 12 सितंबर से पहले अपने विभाग से मंजूरी लेनी होगी।