भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया है, जो हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पार्टी का सीएम चेहरा घोषित किया गया था। चुनाव आयोग (EC) के अनुसार, सैनी ने कांग्रेस के मेवा सिंह को 16,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराकर लाडवा विधानसभा क्षेत्र जीता।