जुलाना निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक प्रमुख युद्धक्षेत्र के रूप में उभरा है, जिसका मुख्य कारण विनेश फोगाट हैं, जो यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार योगेश कुमार 6015 वोटों से हराया है। जुलाना में कांटे की टक्कर देखने को मिली। कांग्रेस की ओर से ओलंपियन पहलवान से राजनेता बनीं फोगाट को मैदान में उतारने के बाद जींद जिले में स्थित इस सीट ने काफी ध्यान आकर्षित किया है। फोगाट को BJP के पूर्व पायलट कैप्टन योगेश बैरागी से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा। आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व WWE पहलवान कविता दलाल को आगे किया है, जबकि जननायक जनता पार्टी (JJP) अपने मौजूदा विधायक अमरजीत का समर्थन कर रही है।