केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि 10 साल में जो काम हुआ है, वह तो सिर्फ एक ट्रेलर है, असली फिल्म बाकी है। उन्होंने ये बातें सड़कों को लेकर हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कही। देश के रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवेज मिनिस्टर नितिन गडकरी ने भीम नगर के राम लीला ग्राउंड में एक रैली में 2,000-2,500 लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल 2024 के आखिरी तक हरियाणा के नेशनल हाईवेज का बुनियादी ढांचा अमेरिका से भी बेहतर हो जाएगा। नितिन गडकरी इससे पहले भी भारत में सड़कों के बुनियादी ढांचे को अमेरिका के समान या उससे बेहतर बनाने का दावा कर चुके हैं। अब सवाल उठता है कि क्या इस दावे को हकीकत में बदला जा सकता है? इसे लेकर कुछ आंकड़े हैं जिसमें अमेरिका और भारत में हाईवेज सिस्टम के फर्क को समझ सकते हैं।