J&K Election Results 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मंगलवार को अपनी पहली जीत दर्ज की, जब उसके उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,538 मतों के अंतर से हराया। जिला विकास परिषद (SSC) के सदस्य मलिक को 23,228 वोट मिले, जबकि BJP के गजय सिंह राणा को 18,690 वोट मिले।