Get App

'...तो भारत उसे IMF से भी बड़ा राहत पैकेज देता': राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर कसा तंज

Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी हमने आतंकवाद की जांच की है। हमें पाकिस्तान की संलिप्तता मिली है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों ने लगातार पाकिस्तान को यह समझाने की कोशिश की है कि उन्हें आतंकी ट्रेनिंग कैंप बंद कर देने चाहिए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ

Curated By: Akhileshअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 10:56 AM
'...तो भारत उसे IMF से भी बड़ा राहत पैकेज देता': राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर कसा तंज
Jammu-Kashmir Elections 2024: राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने के लिए अन्य देशों से पैसे मांगता है

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (30 सितंबर) को कहा कि यदि पड़ोसी देश ने भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे होते तो भारत पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मांगे गए पैकेज से भी बड़ा राहत पैकेज देता। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014-15 में जम्मू-कश्मीर के लिए घोषित प्रधानमंत्री विकास पैकेज का जिक्र किया।

BJP के वरिष्ठ नेता ने कहा, "मोदी जी ने 2014-15 में जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी जो अब 90,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह राशि पाकिस्तान द्वारा आईएमएफ से मांगी गई राशि (राहत पैकेज के रूप में) से कहीं अधिक है।"

सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रसिद्ध कथन का उल्लेख किया कि हम दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते। उन्होंने कहा, "मैंने कहा, मेरे पाकिस्तानी दोस्तों, हमारे बीच तनावपूर्ण संबंध क्यों हैं, हम पड़ोसी हैं। अगर हमारे बीच अच्छे संबंध होते, तो हम आईएमएफ से अधिक धन देते।" सिंह ने कहा कि केंद्र जम्मू-कश्मीर को विकास के लिए धन देता है जबकि पाकिस्तान लंबे समय से वित्तीय सहायता का दुरुपयोग कर रहा है।

'आतंक की फैक्ट्री चलाने के लिए मांगता है पैसे'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें