Get App

'J&K अब तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा': कांग्रेस, NC और PDP पर पीएम मोदी का हमला

Jammu-Kashmir Assembly polls: पीएम मोदी ने श्रीनगर में अपने संबोधन के दौरान कहा कि कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं। तब से दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन्होंने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ डर और अराजकता ही दी है। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन तीन खानदानों के शिकंजे में रहने वाला नहीं है

Akhileshअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 1:01 PM
'J&K अब तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा': कांग्रेस, NC और PDP पर पीएम मोदी का हमला
Jammu-Kashmir Assembly polls: पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर अब तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा

Jammu and Kashmir Assembly polls 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (19 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां की अवाम को मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है। श्रीनगर में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन को तहेदिल से शुक्रिया। पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की है।

पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की का जज्बा और बुलंद करने के पैगाम के साथ आज मैं आपके बीच आया हूं। मैं देख रहा हूं कि आज मेरे कश्मीर के भाई-बहन खुशामदीद पीएम कह रहे हैं। मैं तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस वक्त जम्हूरियत का त्योहार चल रहा है। कल ही यहां 7 जिलों में पहले दौर की वोटिंग हुई। पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना ये वोटिंग हुई। हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग वोटिंग के लिए अपने घरों से बाहर निकले।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किश्तवाड़ में 80% से ज्यादा वोटिंग, डोडा में 71% से ज्यादा वोटिंग, रामबन में 70% से ज्यादा और कुलगाम में 62% से ज्यादा वोटिंग हुई है। अनेक सीटों पर पिछली बार की वोटिंग के रिकॉर्ड टूट गए हैं। उन्होंने कहा कि ये नया इतिहास बना है, ये नया इतिहास जम्मू-कश्मीर के लोगों ने रचा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें