Jammu and Kashmir Assembly polls 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (19 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां की अवाम को मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है। श्रीनगर में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन को तहेदिल से शुक्रिया। पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की है।