Jammu-Kashmir Election Results 2024: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में उमर अब्दुल्ला को गुरुवार (10 अक्टूबर) को सर्वसम्मति से नेशनल कांफ्रेंस (NC) का विधायक दल का नेता चुन लिया गया। NC के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इसकी जानकारी देते हुए गुरुवार को कहा, "पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमे उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया।" उन्होंने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया को लेकर आगे बढ़ने के लिए शुक्रवार (11 अक्टूबर) को चुनाव पूर्व गठबंधन के साझेदारों की बैठक होगी।