J&K Assembly session: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के वरिष्ठ नेता और चरार-ए-शरीफ से सात बार के विधायक अब्दुल रहीम राथर को सोमवार (4 नवंबर) को केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का पहला अध्यक्ष चुना गया। सदन के नेता और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 80 वर्षीय राथर अपने व्यापक अनुभव के कारण इस पद के लिए स्वाभाविक पसंद हैं। उन्होंने कहा कि राथर ने पहले भी विभिन्न पदों पर रहते हुए सदन की गरिमा को बढ़ाया है और अब सदन के संरक्षक के रूप में हम आपसे सभी सदस्यों के साथ न्याय करने की उम्मीद करते हैं।