Omar Abdullah On EVM Row: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने महत्वपूर्ण सहयोगी के साथ टकराव के एक और मुद्दे को छेड़ते हुए कांग्रेस पार्टी की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर तीखी आपत्ति को खारिज कर दिया। एक तरह से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रुख को दोहराते हुए सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि जब आप चुनाव जीतें तो परिणाम स्वीकार कर लें और जब हार जाएं तो ईवीएम पर दोष मढ़ दें।